Home विदेश ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बड़ा बयान,...

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बड़ा बयान, बोलें भारत ऑपरेशन सिंदूर रोके, ‘हम कोई एक्शन नहीं लेंगे’

11
0

हलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बुरी तरह से पलट गया है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बयान में कहा है कि अगर भारत ऑपरेशन सिंदूर बंद कर देता है तो हम कोई कार्रवाई नहीं करेंगे।

भारत के हमले के बाद पाकिस्तान की सरकार और सेना में खलबली मच गई है। पाकिस्तानी मीडिया में यह बात जोर-शोर से स्वीकार की जा रही है कि हमला बहुत ही सटीक और भयानक था। पूरे पाकिस्तान में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और आतंकवादी संगठनों में अफरातफरी मच गई है।

दरअसल, भारतीय सेना ने यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम हमले का जवाब देने के लिए किया था। इस हमले में 26 लोग मारे गए। जिसमें आम नागरिक और पर्यटक शामिल थे। इनमें जम्मू-कश्मीर का एक स्थानीय युवक सैयद आदिल हुसैन शाह भी शामिल था, जिसने पर्यटकों को बचाते हुए अपनी जान गंवा दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की निगरानी में चलाया गया यह ऑपरेशन देश के लिए न्याय का प्रतीक और शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बन गया।

कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इन हमलों में बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट, कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे स्थान शामिल थे। भारत ने कुल 24 मिसाइलें दागीं और विशेष परिशुद्धता गोला-बारूद का इस्तेमाल किया। जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कई शीर्ष कमांडर मारे गए और अकेले बहावलपुर में लगभग 30 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है।

क्या पाक करेगा पलटवार.. एक्सपर्ट्स क्या बोले

यह संयुक्त अभियान सेना, वायु सेना और नौसेना के सहयोग से चलाया गया। रक्षा विशेषज्ञ ब्रिगेडियर रिटायर्ड गोविंद सिसोदिया का मानना ​​है कि पाकिस्तान की ओर से कोई बड़ा जवाबी हमला फिलहाल संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करता भी है तो यह वहां के लोगों को यह दिखाने के लिए केवल प्रतीकात्मक होगा कि उन्होंने कुछ किया है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की वर्तमान सैन्य, कूटनीतिक और आर्थिक स्थिति भारत से लड़ने के लिए अनुकूल नहीं है।