Home छत्तीसगढ़ रेत घाट में लोडेड पिस्टल देख रहा था युवक, अचानक चल गई...

रेत घाट में लोडेड पिस्टल देख रहा था युवक, अचानक चल गई गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

13
0

बिलासपुर : शहर के कोटा थाना क्षेत्र के लमेर स्थित रेत घाट में बीती देर रात गोली चलने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस घटना में एक युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए शहर के रिंग रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

कोटा थाना प्रभारी राज सिंह ने जानकारी दी कि घायल की पहचान गिरजा शंकर उर्फ दीपक यादव के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में दीपक ने बताया कि उसे जंगल में एक पिस्टल मिली थी, जिसे वह रेत घाट में देख रहा था। इसी दौरान पिस्टल अचानक चल गई और गोली उसके पैर में लग गई। हालांकि, पुलिस को दीपक की यह कहानी संदेहास्पद लग रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान दीपक गोलमोल जवाब दे रहा है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि घटना की सच्चाई कुछ और हो सकती है।

पुलिस फिलहाल यह जांच कर रही है कि कहीं यह मामला रेत के अवैध कारोबार से जुड़ा तो नहीं है या फिर युवक पर किसी ने हमला किया हो। घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि पिस्टल कहां से आई और गोली वास्तव में कैसे चली। जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा होने की उम्मीद है।