इस फल की खेती बहुत ज्यादा मुनाफे वाली साबित होती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में बहुत अधिक मात्रा में होती है तो चलिए इसकी खेती के बारे में विस्तार से समझते है।
पैसा छापने की मशीन है ये फल की खेती
बेर की खेती बहुत लाभकारी होती है लेकिन आज हम आपको बेर की एक ऐसी किस्म के बारे में बता रहे है जो मार्केट में बहुत महंगी और खूब बिकती है ये किस्म अपनी मिठास और उच्च पैदावार के लिए प्रसिद्ध है बेर की ये वैरायटी कम जगह में भी अच्छी पैदावार देती है जिससे किसानों को अधिक लाभ मिलता है इसके पौधों की एकबार रोपाई करने के बाद कई सालों तक कमाई होती है। आप इसकी खेती से बहुत शानदार मुनाफा कमा सकते है हम बात कर रहे है भारत सुंदरी एप्पल बेर की खेती की ये बेर की एक खास किस्म है जो देखने में सेब की तरह होती है। तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।
भारत सुंदरी एप्पल बेर की खेती
अगर आप भारत सुंदरी एप्पल बेर की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। भारत सुंदरी एप्पल बेर की खेती के लिए जल निकासी वाली रेतीली दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है इसके पौधे पहले नर्सरी में तैयार किये जाते है फिर खेत में रोपाई की जाती है इसकी खेती के लिए खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद डालनी चाहिए। रोपाई के बाद भारत सुंदरी एप्पल बेर का पेड़ करीब 1 साल में फल देना शुरू कर देता है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप भारत सुंदरी एप्पल बेर की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत ताबड़तोड़ कमाई देखने को मिलेगी क्योकि ये बाजार में बहुत डिमांडिंग होते है इसके फल न केवल खाने में स्वादिष्ट होते है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होते है एक एकड़ में भारत सुंदरी एप्पल बेर की खेती करने से करीब 3 से 3.5 लाख रूपए की कमाई हो सकती है। ये थोक बाजार में करीब 45-50 रूपए प्रति किलोग्राम की कीमत पर बोलता है। भारत सुंदरी एप्पल बेर की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है।