Home धर्म - ज्योतिष Masik Shivratri के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, धन से जुड़ी...

Masik Shivratri के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें, धन से जुड़ी समस्या होगी दूर

4
0

वैदिक पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह में मासिक शिवरात्रि का पर्व 25 मई (Masik Shivratri 2025) को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती के पूजा-अर्चना करने खास महत्व है। साथ ही श्रद्धा अनुसार अन्न और धन का दान करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि मासिक शिवरात्रि के दिन व्रत और भगवान शिव की पूजा करने से साधक को जीवन में शुभ परिणाम देखने को मिलते हैं। साथ ही महादेव की कृपा बनी रहती है।

मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग (Shivling Puja Niyam) का विशेष चीजों के द्वारा अभिषेक करना चाहिए। मासिक शिवरात्रि के दिन इस उपाय को करने से जीवन में आ रहे सभी दुख और संकट दूर होते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग (Shivling par kya chadhana chahiye) पर किन चीजों को अर्पित करना चाहिए।

मासिक शिवरात्रि 2025 शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, 25 मई को दोपहर में 03 बजकर 51 मिनट पर ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि शुरू होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 26 मई को दोपहर में 12 बजकर 11 मिनट पर होगा। ऐसे में मासिक शिवरात्रि व्रत 25 मई को किया जाएगा।

धन से जुड़ी समस्या होगी दूर

मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर चावल चढ़ाना शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, शिवलिंग का चावल से अभिषेक करने से धन से जुड़ी समस्या छुटकारा मिलता है। साथ ही धन लाभ के योग बनते हैं, लेकिन एक बात का खास ध्यान रखें कि पूजा में टूटे हुए चावल शामिल न करें।

वैवाहिक जीवन होगा खुशहाल

अगर आप वैवाहिक जीवन में किसी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो ऐसे में मासिक शिवरात्रि के दिन महादेव और मां पार्वती की पूजा करें। इस दौरान शिवलिंग पर गेहूं अर्पित करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाने से वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन होता है। साथ ही संतान सुख की प्राप्ति होती है।

प्रसन्न होंगे महादेव

महादेव को बेलपत्र प्रिय है। इसलिए भगवान शिव की पूजा के समय बेलपत्र जरूर अर्पित करना चाहिए। मासिक शिवरात्रि के दिन सुबह स्नान करने के बाद महादेव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना करें। इस दौरान शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करें। प्रभु से जीवन में सुख-शांति के लिए प्राप्ति के लिए कामना करें। ऐसा माना जाता है कि शिवलिंग का बेलपत्र चढ़ाने से साधक को सभी पापों से छुटकारा मिलता है और महादेव प्रसन्न होते हैं।