नई दिल्ली : आईपीएल 2025 में आज यानी डबल हेडर मैचों का आयोजन किया जाने वाला है। दिन के पहले मैच में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टक्कर होने वाली है। वहीं, दिन के दूसरे और सीजन के 60वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के बीच ये रोमांचक मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस भिड़ंत की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी।
टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटंस की हालत इस वक्त काफी अच्छी है। टीम 11 मैचों में 8 जीत के बाद 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के दूसरे स्थान पर आराम से बैठी है। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स 11 में से केवल 6 मैचों में जीत के बाद 13 पॉइंट्स के साथ टेबल के पांचवें स्थान पर है। अब इस मैच में अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स जीते के साथ टॉप-4 में एंट्री करने की कोशिश करेगी। वहीं, गुजरात टाइटंस का लक्ष्य टेबल टॉपर बनने पर होगी।
पिच रिपोर्ट
दिल्ली की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हुई है। वहीं, मौजूदा सीजन में भी यही कहानी रही है। हालांकि, पिछले कुछ मैचों में पिच धीमी रही है और बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए समझदारी से खेलना पड़ा है। इस बार भी यहां ऐसा ही होने की उम्मीद है। अगर स्थिती ऐसी ही रहती है तो टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहासम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की कुल 6 बार टक्कर हो चुकी है। इन 6 मैचों में दोनों टीमों को 3-3 मौकों पर जीत हासिल हुई है। ऐसे में देखना ये होगा कि इस मैच में कौन सी टीम जीत के साथ हेड टू हेड रिकॉर्ड में बढ़त हासिल करती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स
फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), विप्रज निगम, ट्रिस्टन स्टब्स, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन।
गुजरात टाइटंस
साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा।