Home देश ‘हिंदू होकर मुस्लिम लड़की को घूमाते हो’…बाइक पर अपनी क्लासमेट को बैठाने...

‘हिंदू होकर मुस्लिम लड़की को घूमाते हो’…बाइक पर अपनी क्लासमेट को बैठाने पर युवक की पिटाई

82
0

पटना :  बिहार के पटना में एक युवक को अपनी मुस्लिम क्लासमेट को बाइक पर बैठाकर सड़क में निकलना भारी पड़ा गया। कुछ लोगों ने युवक को रोक कर उसकी पिटाई कर दी। आरोपियों ने का कि हिन्दू होकर मुस्लिम लड़की को घुमाते हो। युवकों ने पिटाई का वीडियो बनाकर भी वायरल कर दिया। यह पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के पटना मार्केट का मामला है।

मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार होकर सागर कुमार मिश्रा नाम का युवक अपनी मुस्लिम क्लासमेट को लेकर कहीं जा रहा था। तभी पहले से घात लगाए कुछ युवकों ने दोनों को पटना मार्केट के पास रोका और वीडियो भी बनाया। रोकने के बाद कई मुस्लिम युवकों ने पहले लड़की को साईड किया और सागर कुमार मिश्रा की पिटाई करने लगे।

पिटाई करने वाले युवक कहने लगे कि हिन्दू होकर मुस्लिम लड़की को घुमाते हो। वहीं जब मुस्लिम लड़की ने पिटाई का विरोध किया तो उसे बाकी युवकों ने घर जाने को कहा और फिर सागर मिश्रा को अंधाधुंध पिटाई की। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

इस मामले में पटना पुलिस ने कहा कि मामला संज्ञान में है, जांच की जा रही है, पीड़ित व्यक्ति थाने में अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। पटना पुलिस को वीडियो में पीटने वाले युवकों का चेहरा और उनकी गाड़ी का नंबर भी दिख रहा है लेकिन पुलिस वीडियो के आधार पर कार्रवाई करने की जगह पीड़ित पक्ष को ये कह रहा है कि अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।