Home व्यापार शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, आज सेंसेक्स करीब 1100 अंक...

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, आज सेंसेक्स करीब 1100 अंक फिसला, ये है असली वजह

6
0

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को तेज बिकवाली दर्ज की जा रही. इससे पहले ईद के चलते बाजार सोमवार को बंद थे. शुक्रवार को मार्केट में करेक्शन देखने को मिला था.

यानी मार्केट में 1 अप्रैल को लगातार दूसरे दिन करेक्शन है. सेंसेक्स करीब 1100 अंक फिसल गया है, जोकि 76300 के नीचे आ गया है.

निफ्टी भी करीब 300 अंक टूटकर 23250 के नीचे फिसल गया है. बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली IT सेक्टर में देखने को मिल रहा है. NSE पर IT इंडेक्स 2% से ज्यादा टूट गया है. बाजार में बिकवाली से निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. दरअसल, अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ और खराब ग्लोबल संकेत जैसे ट्रिगर्ल बाजार पर हावी हैं.

शेयर बाजार में तेज बिकवाली

मार्केट में तेज करेक्शन के बीच चुनिंदा सेक्टर्स को छोड़ अन्य गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. रियल्टी इंडेक्स 3% से ज्यादा टूट गया है. बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में भी करेक्शन है. केवल मीडिया सेक्टर में हरियाली है. ब्रॉडर मार्केट में भी तेज बिकवाली देखने को मिल रही है. मिड कैप और स्मॉलकैप इंडेक्स गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं, जोकि आधे-आधे फीसदी नीचे फिसल गए हैं.

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के ट्रिगर्स…

1. अमेरिकी टैरिफ: घरेलू मार्केट पर अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ का असर देखने को मिल रहा है, जोकि कल यानी 2 अप्रैल से लागू हो जाएगा. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगा चुका है.

2. कच्चे तेल की कीमत बढ़ी: कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से भारत के लिए टेंशन बढ़ गई है, जिससे इंपोर्ट बिल बढ़ेगा. आम तौर पर क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल से घरेलू मार्केट का सेंटीमेंट प्रभावित होता है, क्योंकि भारत बड़ा इंपोर्टर है.

3. अमेरिका में मंदी का जोखिम: अमेरिका में आर्थिक मंदी को लेकर टेंशन है. गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक अमेरिका में मंदी की संभावना बढ़कर 35% हो गई, जोकि पहले 20% थी. इसके अलावा ब्रोकरेज ने यूरोपियन यूनियन में टेक्निकल मंदी की आशंका है.

बाजार की गिरावट में निवेशकों को घाटा

शेयर बाजार में आज की गिरावट के चलते निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. क्योंकि BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप करीब 3 लाख करोड़ रुपए घट गया है. यह 409.95 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है, जोकि 28 मार्च को बाजार बंद होने के बाद 412.87 लाख करोड़ रुपए था.

194 शेयरों में लगा लोअर सर्किट

BSE पर सुबह 11:21 बजे 3909 शेयरों में कारोबार हो रहा है, जिसमें से 2394 शेयर पॉजिटिव और 1338 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. इसमें 194 शेयरों में लोअर सर्किट लग गया है. जबकि 244 शेयरों में अपर सर्किट लग गया है. इसमें 158 शेयर एक साल के निचले स्तरों पर कारोबार कर रहे हैं.

आगे बाजार में क्या होगा?

जियोजीत इनवेस्मेंट लिमिटेड के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा कि ग्लोबल मार्केट का फोकस ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ के डीटेल्स पर है, जोकि कल लागू होगा. टैरिफ लागू होने के बाद इसके डीटेल्स पर मार्केट ट्रेंड निर्भर रहेगा. साथ ही यह कैसे और किन सेक्टर्स को प्रभावित करेगा उस पर फोकस होगा.

उन्होंने बताया कि मार्च में 6.3% के रिटर्न के साथ ज्यादातर मार्केट को भारत ने आउटपरफॉर्म किया है. FIIs नेट बायर्स रहे. हालांकि, ये आगे भी इस ट्रेंड को बरकरार रखेंगे यह टैरिफ को लेकर ट्रंप के अगले ऐलान पर निर्भर करेगा. अगर टैरिफ जितना भय है उससे कमजोर रहा तो मार्केट में रैली देखने को मिल रही, जिसमें फार्मा और IT सेक्टर्स फोकस में रहेंगे. वहीं, अगर टैरिफ अनुमान से ज्यादा रहा तो मार्केट में एक बार फिर करेक्शन का दौर देखने को मिल सकता है. ऐसे में निवेशकों को वेट एंड वॉच करना चाहिए.