Mumbai:- 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस Raveena Tandon ने कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. लेकिन उनकी बेटी राशा को लेकर एक ख्वाहिश अधूरी रह गई. इसी साल राशा थडानी का डेब्यू हुआ है. अजय देवगन की फिल्म ‘आजाद’ में वो दिखाई दीं, पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई. लेकिन फिर भी राशा चर्चा में रहीं. उसकी वजह है उनका डांस ‘ऊई अम्मा’. उनके डांस मूव्स देखकर हर किसी ने तारीफ की है. अब वो मम्मी के गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं.
मम्मी के गाने पर थिरकीं राशा थडानी:- राशा थडानी ने Zee Cine Awards 2025 में स्पेशल परफॉर्मेंस दी. सबसे पहले वो यलो ड्रेस में रवीना टंडन के गाने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर डांस करती दिखीं. उनके डांस वीडियो पर लोग प्यार बरसा रहे है. लोग लिखते हैं कि- ”ये दूसरे स्टार किड्स से अलग हैं.” तो कुछ ने लिखा कि- ”ये लड़की कुछ बड़ा करेगी.” साथ ही एक, दो, तीन गाने पर भी जबरदस्त डांस किया है. आखिर में एक्ट्रेस ने अपने गाने ऊई अम्मा पर भी ठुमके लगाए.
साल 1994 में रवीना टंडन और अक्षय कुमार की फिल्म ‘मोहरा’ आई थी. फिल्म में रवीना टंडन ने रोमा सिंह का किरदार निभाया था. फिल्म में अक्षय कुमार और रवीना टंडन की केमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी. पिक्चर में दोनों के बीच कई रोमांटिक सीन्स भी देखने को मिले थे. वहीं, यह उसी फिल्म का गाना है. हालांकि, राशा के परफॉर्मेंस को देखकर हर कोई रवीना टंडन की तारीफ कर रहा है.
राशा की है तगड़ी फैन फॉलोइंग:- राशा थडानी की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उन्हें 3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. 20 साल की उम्र में ही उन्होंने डेब्यू कर लिया है. वहीं अब ऐसी चर्चा है कि जल्द एक फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ दिखाई देंगी. बीते दिनों हुए अवॉर्ड फंक्शन में मम्मी की साड़ी पहनकर पहुंची थीं.