Home लाइफस्टाइल स्किन में इन्फेक्शन के शुरुआती लक्षण क्या हैं? कैसे करें पहचान..

स्किन में इन्फेक्शन के शुरुआती लक्षण क्या हैं? कैसे करें पहचान..

8
0

त्वचा पर कई तरह के संक्रमण हो सकते हैं. कुछ संक्रमण किसी बीमारी के कारण भी हो सकते हैं और कुछ संक्रमण बैक्टीरिया या वायरस के कारण भी हो सकते हैं. त्वचा पर होने वाले संक्रमण तुरंत ही नजर आ जाते हैं. जिसके बाद उनकी पहचान और निदान की जरूरत होती है. कई बार त्वचा पर रेशैज हो जाते हैं, लेकिन हम उनके प्रति लापरवाहबन रहते हैं. जिसके कारण त्वचा का गंभीर रोग भी हो सकता है. त्वचा पर क्यों होता है संक्रमण. इस लेख में बता रहे हैं.

त्वचा हमारे शरीर का एक संवेदनशील हिस्सा है. त्वचा को भी पोषण की जरूरत होती है. कई बार पोषण की कमी के कारण त्वचा पर संक्रमण हो सकता है. इसके अलावा किसी बैक्टीरिया के संपर्क में आने से त्वचा संक्रमित हो जाती है. मुख्य रूप से त्वचा का संक्रमण तब होता है जब रोगाणु त्वचा या त्वचा की सतह के नीचे के कोमल ऊतकों को संक्रमित करते हैं. बैक्टीरिया, वायरस, कवक और परजीवी के कारण संक्रमण हो सकता है. सभी के संक्रमण से अलग-अलग लक्षण दिखते हैं. कई संक्रमण में तो सर्जरी तक की भी जरूरत होती है.

कितने तरह के संक्रमण:- त्वचा का संक्रमण होने पर मुख्य रूप से त्वचा पर दाने, सूजन, लालिमा या फोड़े हो सकते हैं. बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमणों में फोड़े और फुंसियां मुख्य होते हैं. वायरल संक्रमण में खसरा, छोटी माता, दाद, हर्पीज, रूबेला आदि हो सकते हैं. फंगल के कारण दाद, खुजली, माइकोसिस, एथलीट फुट, कैंडिडा संक्रमण हो सकता है. परजीवियों से होने वाले संक्रमणों में जूं होना, खुजली, हुकवर्म हो सकते हैं. इन सभी के लक्षण भी अलग ही होते हैं. हालांकि इनमें से कोई भी संक्रमण लापरवाही बरतने पर तेजी से बढ़ सकता है और गंभीर हो सकता है.

क्या करें:- यदि आपको उपर बताए लक्षण महसूस हो रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. त्वचा के संक्रमण में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. इससे समस्या और ज्यादा गंभीर हो सकती है. त्वचा पर किसी भी तरह का संक्रमण होने पर घरेलू इलाज के सहारे नहीं रहना चाहिए. डॉक्टर जांच करवाने के साथ आपसे कुछ प्रश्न पूछेंगे. जिनके आधार पर आपका इलाज शुरु किया जाएगा. त्वचा के अधिकांश संक्रमण दवाओं के जरिए ही ठीक हो जाते हैं और कुछ में सर्जरी तक की जरूरत पड़ती है.