झारखंड:- रविवार को झारखंड के कई जिलों में राहत की बारिश हुई. दिन में कड़क धूप के बाद करीब 2 बजे के आसपास आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई, जिससे मौसम बदल गया. राज्य के विभिन्न हिस्सों में मौसम सुहाना हो गया. रांची और आसपास के क्षेत्र में सुबह से ही आंशिक बादल छाये रहे. दोपहर 3 बजे के बाद मध्यम बारिश शुरू हुई. गरज-चमक के साथ हुई इस बारिश ने तापमान को 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे लाकर मौसम को खुशनुमा बना दिया. तेज हवाओं ने कुछ क्षेत्रों में पेड़ों को नुकसान पहुंचाया, तो बारिश की वजह से उमस कम हुई.
रांची के लिए मौसम विभाग ने जारी किया था ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने रांची के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जो वज्रपात और आंधी की संभावना को दर्शाता है. स्थानीय निवासियों ने इस बदलाव का स्वागत किया, क्योंकि तेज धूप की वजह से लग रही भीषण गर्मी से राहत मिली.
18 मई को जमशेदपुर का मिजाज रहा तूफानी
जमशेदपुर समेत पूर्वी सिंहभूम जिले में 18 मई को मौसम का मिजाज तूफानी रहा. यहां तेज हवाओं (50 किमी/घंटा तक) के साथ झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के येलो अलर्ट के अनुसार, वज्रपात की आशंका थी, जिसके कारण लोगों को खुले मैदानों से दूर रहने की सलाह दी गयी थी. बारिश ने शहर की सड़कों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जिसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.
सड़क पर जलजमाव और बिजली आपूर्ति प्रभावित
बारिश और तूफान ने कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को प्रभावित किया और सड़कों पर जलजमाव की समस्या देखी गयी. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक के लिए येलो अलर्ट जारी कर रखा है. इसका मतलब यह हुआ कि अभी आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश बीच-बीच में होती रहेगी. आंधी-तूफान आते रहेंगे.